UP Weather : भारत मौसम विभाग (IMD) के तरफ से बुधवार को जारी पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 48 घंटे के दौरान भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बताया कि, लखनऊ के अलावा कानपुर, बाराबंकी और उन्नाव जिले में भी आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस दौरान इन सभी जिले में भी भारी बारिश होने का अनुमान है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई, साझा किया वीडियो
इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज प्रदेश के कई अन्य जिले में भी भारी बारिश संभावना है। इन जिलों में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के कई अन्य जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। फिलहाल, अगले 2 दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तड़के सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है । इसके साथ ही ठंडी हवा ने मौसम एक बार फिर सर्द कर दिया है। फिलहाल, आसमान में बादल छाए हुए हैं। बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहम मिली है।
मध्य प्रदेश में बीते कई घंटों से आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
मध्य प्रदेश में बीते कई घंटों से आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बरसात के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। IMD के अनुसार, 24 अगस्त को साउथ वेस्ट राजस्थान में भारी बरसात होगी। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 26 और 27 अगस्त को तेज बरसात के आसार हैं।पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 24 अगस्त, जम्मू और कश्मीर में 24 अगस्त और हिमाचल प्रदेश में 24, 25 अगस्त को मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. ओडिशा, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 अगस्त को तेज बरसात हो सकती है।