Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Upcoming 5 Door Mahindra Thar : सामने आया अपकमिंग 5 डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Upcoming 5 Door Mahindra Thar : सामने आया अपकमिंग 5 डोर महिंद्रा थार का इंटीरियर, मिलेंगे शानदार फीचर्स

By अनूप कुमार 
Updated Date

Upcoming 5 Door Mahindra Thar : रोमांच और रफ्तार के साथ आफ रोड़ में बेहतर साथ निभाने वाली 5 डोर महिंद्रा थार इन दिनों काफी चर्चा में है। यह गाड़ी अगले साल इंडियन में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा 5 डोर थार टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की गई है। हाल ही में इसके इंटीरियर की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। सामने आयी तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि नई महिंद्रा थार का 3-डोर वर्जन से कुछ अलग है। नई महिंद्रा थार में आगे की सीटों के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट के साथ दूसरी पंक्ति लिए AC वेंट भी होंगे।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

गाड़ी में HVAC कंट्रोल और टॉगल स्विच का बैंड मौजूदा मॉडल जैसा ही नजर आता है। इसमें फिजिकल बटन के बैंड और स्क्रीन के नीचे एक रोटरी डायल को भी बरकरार रखा गया है। इसके अलावा इस SUV में बड़ा MID, डैशबोर्ड कैमरा और एक सिंगल-पैन सनरूफ के साथ एक बेहतर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।  इसमें बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलेगी, जो 10.25 इंच की हो सकती है। वहीं मौजूदा 3-डोर थार में 7-इंच टच स्क्रीन यूनिट है।

 

 

पढ़ें :- Bajaj Pulsar RS200 Bike : भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 बाइक बाइक , जानें कीमत और खासियत
Advertisement