Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hybrid SUVs: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये तीन हाइब्रिड एसयूवी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Hybrid SUVs: इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी ये तीन हाइब्रिड एसयूवी, पढ़ें पूरी डिटेल्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Upcoming Hybrid SUVs: हाइब्रिड वाहनों की पहचान उन वाहनों के रूप में होती है जो ईंधन लागत को बचाने और रेंज की चिंता या घरेलू चार्जिंग की आवश्यकता की सीमाओं के बिना अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में सक्षम हैं। मौजूदा समय में भारतीय बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, मारुति सुजुकी इनविक्टो, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाईराइडर, टाटा हैरियर और सफारी समेत कई हाइब्रिड एसयूवी मॉडल उपलब्ध हैं। वहीं, आने वाले दिनों में तीन और नई हाइब्रिड एसयूवी की एंट्री होने जा रही है। आइये देखते हैं पूरी लिस्ट-

पढ़ें :- Yakuza Electric Car Karishma : इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार को देखकर ग्राहकों का भी मन बदल जाएगा , कीमत 2 लाख से भी कम

2024 Toyota Fortuner: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडियन मार्केट में अपनी फॉर्च्यूनर एसयूवी का न्यू जेनरेशन मॉडल (New generation model) उतारने की तैयारी में है। उम्मीद है कि नई फॉर्च्यूनर एसयूवी की बिक्री 2024 में शुरू हो सकती है। जिसमें 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.8L टर्बो डीजल इंजन मिल मिल सकता है। यह परफार्मेंस और सेफ्टी और फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाएगा।

Maruti Hybrid SUV: मारुति सुजुकी कथित तौर पर इंडियन मार्केट में ग्रैंड विटारा पर आधारित एक थ्री-रो एसयूवी उतारने की तैयारी में है। यह एसयूवी दो हाइब्रिड पावरट्रेन के विकल्प के साथ आ सकती है, जिसमें एक 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और एक 1.5L एटकिंसन साइकिल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन शामिल है। हालांकि, इसके लॉन्च टालेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

Volkswagen Hybrid SUV: फॉक्सवैगन इंडियन मार्केट में टेरॉन 7-सीटर एसयूवी लाने पर विचार कर रही है। यह मॉडल एमक्यूबी-ईवी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसे भारत में सीकेडी (कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) यूनिट के रूप में असेंबल किए जाने की संभावना है। इसको 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

पढ़ें :- Crash Test Of Vehicles : ARAI ने पहली बार किया electric two wheeler वाहनों का क्रैश टेस्ट,  हो सकता है अनिवार्य
Advertisement