Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का आज जेडीयू में होगा विलय, बनेंगे नए राजनीतिक समीकरण

उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का आज जेडीयू में होगा विलय, बनेंगे नए राजनीतिक समीकरण

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना: बिहार में नए सियासी समीकरण को लेकर तमाम राजनीतिक कयासों का अंत हो गया है। बि‍हार में आज नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक हो जाएगी। आरएलएसपी का विलय जेडीयू में हो जाएगा।

पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन 

ऐसा माना जा रहा है कि रालोसपा के प्रमुख और नीतीश कुमार की मुलाकात से राज्य में एक नए राजनीतिक समीकरण के बनने की संभावना बढ़ी है। इसके पूर्व शनिवार को पार्टी की बैठक में इसे मुकाम तक पहुंचाने की कवायद चली। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार की शाम पार्टी नेताओं के संबोधन में विलय को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट कर दी थी।

उन्‍होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव के बाद जब हार की समीक्षा कर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोन आया था। फिर कई दौर की मुलाकात हुई। रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जहां भी जाएंगे वहां पार्टी के साथियों का भी ध्यान रखेंगे।

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…
Advertisement