Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UPPRPB Constable Exam 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सिटी स्लिप यहां से करनी होगी डाउनलोड? जानें पूरी प्रक्रिया

UPPRPB Constable Exam 2024 : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की सिटी स्लिप यहां से करनी होगी डाउनलोड? जानें पूरी प्रक्रिया

By संतोष सिंह 
Updated Date

UPPRPB Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कांस्टेबल भर्ती पुनःपरीक्षा का आयोजन 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच किया जाना है। परीक्षा में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में उम्मीदवारों को सिटी स्लिप (City Slip) और एडमिट कार्ड (Admit Card) का इंतजार है। यूपीपीआरपीबी (UPPRPB) जल्द ही सिटी स्लिप जारी करने वाला है।

पढ़ें :- UP Police Constable Result 2024 Live : यूपी पुलिस कांस्टेबल का परिणाम जल्द हो सकता है जारी, यहां करें uppbpb.gov.in चेक

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची कभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जा सकती है। एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip) के माध्यम से उम्मीदवारों को उस शहर का नाम पता चल सकेगा, जिसमें उनका पुनःपरीक्षा केंद्र स्थित होगा। इससे उम्मीदवारों को अपनी यात्रा की तैयारी करने में आसानी होगी। परीक्षा से जुड़ा अन्य और विस्तृत विवरण एडमिट कार्ड (Admit Card)  पर उपलब्ध होगा, जोकि जल्द ही जारी किया जाएगा।

इन तिथियों में होना है एग्जाम

परीक्षा का आयोजन प्रतिदिन दो शिफ्ट में होगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी।

पढ़ें :- UPPRPB Constable Exam 2024 : 16 अगस्त शाम पांच बजे जारी होगी अभ्यर्थियों को आवंटित होने वाले जिलों की सूची, जानें अपेडट

निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल एग्जामिनेशन एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों पर तैनात किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 60244 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in. पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर सिटी स्लिप (City Slip)के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके सबमिट करें।

एग्जाम सिटी स्लिप (Exam City Slip)  स्क्रीन पर खुलकर आएगी, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Advertisement