Topper Interview: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की टॉपर आगरा की दिव्या सिकरवार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और दोस्तों को दिया है। शुक्रवार को पीसीएस 2022 का अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया। जिसमें लड़कियों ने काफी बाजी मारी यूपीपीएससी में पहले स्थान पर दिव्या सिकरवार जबकि दूसरे स्थान पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे को तीसरे स्थान बुलंदशहर की नम्रता सिंह हैं।
पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट
जिसके बाद से जब दिव्या सिकरवार से उनके सफलता का श्रेय पूछा गया तो उन्होंने अपने माता-पिता एंव अपने दोस्तों को बताया। बता दें कि टॉप 10 में कुल 8 लड़कियां हैं। दिव्या के पिता बीएसएफ के रिटायर्ड जवान हैं। दिव्या ने बताया कि मैंने अपने तीसरे प्रयास में यूपीपीएससी परीक्षा पास की।
दिव्या की मां सरोज ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर काफी गर्व है। उन्होंने कहा कि दिव्या काफी मेहनत करती थी। दिनभर पढ़ाई में जुटी रहती थी। वहीं, दिव्या ने बताया कि सेल्फ स्टडी के अलावा मैंने ऑनलाइन ट्यूशन भी लिया था। इसके अलावा पढ़ाई के लिए जरूरी नोट्स भी बनाए थे।