एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के कॉलेज की फीस के भुगतान ना कर पाने के कारण की आत्महत्या।
पढ़ें :- Video-नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा ने बांटा जूता, AAP बोली-BJP कर रही लोकतंत्र की हत्या और EC आंखों पर पट्टी बांध देख रहा है तमाशा
पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि यह घटना 15 दिसंबर का है पिता अपनी बेटी के कॉलेज की फीस को लेकर काफी परेशान था जिसके कारण व कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली|
एनआईए ने प्रतिबंधित सीपीआई समूह के दो नेताओं की गिरफ्तारी के मामले में आरोपी सम्राट चक्रवर्ती के खिलाफ पत्र दायर किया है। अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा और काजल उरंग उर्फ आकाश उरंग उर्फ बबलू नाम के नेताओं को असम के कछार से गिरफ्तार किया गया।