लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा के दूसरे दिन भी जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी प्रथम पाली में अचानक गोमती नगर स्थित प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे और द्वितीय पाली में चारबाग़ स्थित केकेसी इंटर कॉलेज, बप्पा नारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कालेज व एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज का निरीक्षण करते हुए वहां प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा के सुचारू संचालन के संबंध में एग्जामिनेशन रूम, परीक्षा पर्यवेक्षकों की व्यवस्था को देखा।
पढ़ें :- महराजगंज में मदरसा की छात्राओं से भरी स्कूली बस पलटी,पांच चोटिल
UPSSSC PET 2022 Exam : लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण pic.twitter.com/sX4z1v5WqY
— santosh singh (@SantoshGaharwar) October 16, 2022
जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । उक्त के साथ ही ज़िलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से ज़िलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड से परीक्षा कक्षों की मॉनिटरिंग भी की गई। ज़िलाधिकारी ने बताया गया कि शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही समस्त केंद्रों पर मोबाईल जैमर की भी व्यवस्था को सुनिश्चित कराया गया है, ताकि नकल विहीन परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में उसकी क्षमता से कम परीक्षार्थी बैठाये जाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे ।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
जिलाधिकारी ने बताया कि आज जनपद के सभी 106 केंद्रों पर प्रारंभिक अहर्ता (UPSSSC) PET- 2022 परीक्षा सकुशल रूप से सम्पन्न कराई गई।