UPUMS Recruitment: उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (UPUMS) ने नर्सिंग ऑफिसर (Nursing Officer) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार UPUMS की ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) स्कोर के अनुसार मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा।
पढ़ें :- Delhi Metro Rail Corporation Recruitment: कॉर्पोरेशन ने मैनेजर सहित ने कई पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई पदों पर निकाली भर्ती,
योग्य उम्मीदवारों को UPUMS द्वारा ऑनलाइन/ऑफलाइन मोड में सर्टिफिकेट के मल्टी लेवल डॉक्यूमेंट्स के लिए पेश होना होगा।
पदों की संख्या : 600
खास तारीखें
- आवेदन की शुरुआती तारीख : 19 मई 2023
- आवेदन की आखिरी तारीख : 08 जून 2023
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी भी भारतीय नर्सिंग परिषद / राज्य नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से नर्सिंग (ऑनर्स) में बी.एससी की डिग्री होनी चाहिए।
साथ ही राज्य/भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए या मान्यता प्राप्त संस्थान / बोर्ड या परिषद इंडियन नर्सिंग काउंसिल से जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
राज्य / भारतीय नर्सिंग परिषद में नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्टर्ड भी होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता प्राप्त करने के बाद न्यूनतम 50 बिस्तर वाले अस्पताल (सक्षम जिला चिकित्सा प्राधिकरण के साथ रजिस्टर्ड) में दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
सैलरी
उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स में लेवल- 07 के तहत (44900-142400 रुपये) सैलरी दी जाएगी।
एज लिमिट
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों के उम्र की गिनती 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। साथ ही एज लिमिट में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।