लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को शाहजहांपुर से ‘गंगा एक्सप्रेसवे’ का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने एक नया नारा दिया। उन्होंने कहा कि, यूपी की जनता कह रही है, ‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी। पीएम मोदी के इस नारे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तंज कसा है।
पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया
हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है।
यूपीवाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है।
यूपी कहे आज का
नहीं चाहिए भाजपा pic.twitter.com/gHyiJuOwqc— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 18, 2021
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
उन्होंने पूछा है कि, ‘उप-योगी’ हैं, तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है? दरअसल, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने पीएम मोदी (Pm Modi) के ‘UP+Yogi’ बहुत है उपयोगी के नारे के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपीवाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है’।
रायबरेली का ये जन सैलाब
कह रहा अब होगा ‘बदलाव’रायबरेली में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के दूसरे दिन भी उमड़ा जनमानस और उसका संकल्पित अपार समर्थन बता रहा है कि वो बाइस में रायबरेली की सभी सीटें सपा को जिताएगा और भाजपा का सफ़ाया करेगा#बाइस_में_बाइसिकल pic.twitter.com/qzIaG7VGL2
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 18, 2021
पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही
इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा था कि, रायबरेली का ये जन सैलाब, कह रहा अब होगा ‘बदलाव’। रायबरेली में ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के दूसरे दिन भी उमड़ा जनमानस और उसका संकल्पित अपार समर्थन बता रहा है कि वो बाइस में रायबरेली की सभी सीटें सपा को जिताएगा और भाजपा का सफ़ाया करेगा’। गौरतलब है कि, शनिवार यानी आज ही अखिलेश यादव के कई करीबियों के यहां आयकर विभाग का छापा पड़ा है।