Urfi received death threats: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस के चलते अक्सर छाई रहती है। वहीं कई बार ऑउटफिट को लेकर उन्हें धमकियां तक मिल चुकी हैं। यही नहीं मामला पुलिस तक भी जा पहुंचा है।
पढ़ें :- Video Viral : उर्फी जावेद ने कैमरे के सामने हुईं ऊप्स मोमेंट का शिकार,यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
आपको बता दें, इस बार उर्फी (Urfi Javed) पुलिस थाने पहुंचीं तथा बताया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को निर्देशक नीरज पांडे का असिस्टेंट होने का दावा किया।
उर्फी (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है। वह कार में बैठी हुई हैं। उन्होंने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। वह बोलती हैं, ‘मैं बहुत बीमार हूं तथा तब भी मुझे यहां आना पड़ा।’ फिर वह पुलिस थाने की तरफ दिखाती हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी ने मुझे फोन किया तथा ऑउटफिट के कारण मुझे मारने की धमिकयां दे रहा है। उसने कहा उसके पास मेरी गाड़ी का नंबर है। मैं थक चुकी हूं।’
वीडियो के साथ उर्फी ने लिखा, ‘मेरी जिंदगी में स्वागत है। एक और दिन, एक और शोषण करने वाला, मैं अधिकतर ऐसे कॉल को इग्नोर कर देती हूं मगर इस बार वह मेरी कार का नंबर जानता है, पहले उसने मुझे मीटिंग के बुलाया तथा जब मुझे समझ आया कि यह एक स्कैम है तो उसने मुझे धमकियां देनी आरम्भ कर दी। ऐसा तब हो रहा है जब मैं बहुत बीमार हूं।’
पढ़ें :- उर्फी जावेद बेच रहीं अपनी ये ड्रेस, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
उर्फी ने अगली इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘किसी ने मुझे फोन किया तथा कह रहा था कि नीरज पांडे के ऑफिस से बोल रहा है। वह उनका असिस्टेंट है तथा सर मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने उससे कहा मीटिंग से पहले वह मुझे प्रोजेक्ट से जुड़ी सारी डिटेल्स भेज दे। तब वह कथित असिस्टेंट बहुत हैरान हुआ कि मेरी हिम्मत कैसे हुई नीरज पांडे का अपमान करने की। उसने मुझसे बोला कि वह मेरे कार का नंबर और सबकुछ जानता है। मैं जिस प्रकार के कपड़े पहनती हूं उसके कारण मुझे पीट-पीटकर मार डालना चाहिए। यह सब इसलिए क्योंकि मैंने बिना कागज और डिटेल्स के मीटिंग करने से मना कर दिया।’