Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Bedroom में उर्वशी रौतेला ने कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा तहलका

Bedroom में उर्वशी रौतेला ने कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा तहलका

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले उनका गुरू रंधावा के साथ आया गाना ‘डूब गए’ फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था, उर्वशी रौतेला ने बैडरूम में करवाया हॉट फोटोशूट, उर्वशी रौतेला की खूबसूरती देख कायल हुए दीवाने, इस वीडियो में उर्वशी रौतेला बाथ रॉब पहन फोटोशूट कराती नज़र आई, उर्वशी रौतेला ने काफी मेकअप भी किया है।

पढ़ें :- फिल्म Baby John में सलमान खान का कैमियो ऑनलाइन हुआ लीक

उर्वशी रौतेला ने वीडियो शेयर कर कैप्सन में अपने 37 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को धन्यवाद कहा है , लिखा- इंस्टाग्राम पर 37 मिलियन प्यार धन्यवाद। मैं आधिकारिक तौर पर आपका वर्साचे बेबी हूं। सिर से पैर तक @versace में टपकना। धन्यवाद डोनाटेला वर्साचे। हम दुनिया भर में नंबर 1 ट्रेंड कर रहे हैं, मेरा अंतर्राष्ट्रीय संगीत एल्बम वर्साचे बेबी अब अरबी सुपरस्टार मोहम्मद रमजान के साथ अपनी ईद मनाएं , हमारे साथ, आप सभी के प्यार के लिए एक लाख धन्यवाद।

उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अब जिओ स्टूडियोज के आने वाले वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वे बहुत जल्द ही अपना तमिल डेब्यू भी करने जा रही हैं। पता चला है कि ये एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसमें उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगी। इसके साथ ही अभिनेत्री बाइलिंगुअल थ्रिलर “ब्लैक रोज” व “थिरुतु पायले 2” के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं।

Advertisement