Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US airstrikes Houthi targets : अमेरिका ने हूती ठिकानों पर की बड़ी कार्रवाई , 40 से अधिक हवाई हमले किए

US airstrikes Houthi targets : अमेरिका ने हूती ठिकानों पर की बड़ी कार्रवाई , 40 से अधिक हवाई हमले किए

By अनूप कुमार 
Updated Date

US airstrikes Houthi targets : अमेरिकी सेना ने हूूती विद्रोहियों को जड़ से समाप्त करने के लिए राजधानी सना में हूती ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए। खबरों के अनुसार , शुक्रवार तड़के यमन की राजधानी सना में हूती ठिकानों पर 40 से ज्यादा हवाई हमले किए। खबरों के अनुसार, इन हवाई हमलों में सना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, कमांड कैंप, सरीफ क्षेत्र, सनहान क्षेत्र के जरबन स्थान और उत्तरी प्रांतों के कई अन्य इलाकों को निशाना बनाया गया।

पढ़ें :- Gold-Silver Rate : ये क्‍या अचानक सोने-चांदी के दाम हुए धड़ाम? 4000 रुपये सस्‍ती हुई चांदी

मध्य साना में स्थित कमांड कैंप पर हुए हवाई हमलों से आसपास के आवासीय इलाकों में कई घरों, इमारतों और दुकानों को नुकसान पहुंचा।

अमेरिका के लगातार हमलों के बाद हूती ग्रुप की ओर से गुरुवार दोपहर को मध्य इजराइल में बेन गुरियन एयरपोर्ट और तेल अवीव के दक्षिण में एक सैन्य ठिकाने पर दो बैलिस्टिक मिसाइल अटैक की जिम्मेदारी लेने के कुछ घंटों बाद हुआ। यह 15 मार्च को हूती विद्रोहियों के खिलाफ अमेरिकी एयर स्ट्राइक की नई श्रंखला शुरू करने के बाद से सबसे तीव्र और सबसे बड़े संख्या वाले हवाई हमले थे।

इसके पहले अमेरिकी ताबड़तोड़ हवाई हमलों में दो हफ्तों में अमेरिकी एयर स्ट्राइक में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। ये हमले हूती ग्रुप की उस धमकी के बाद किए गए जिसमें उसने कहा था कि अगर गाजा में मानवीय सहायता नहीं भेजी गई, तो वे इजरायली ठिकानों पर हमले फिर से शुरू कर देंगे।

पढ़ें :- Turkey Meta Fines : तुर्किये सरकार ने लगाया Meta के ऊपर भारी जुर्माना , ब्लॉक किया कई X एकाउंट
Advertisement