US H-1B visa: अमेरिका ने H-1B वीजा को लेकर Indian Professionals को छूट दी है। अमेरिका ने साल 2022 के लिए कई वीजा आवेदकों के पर्सनल इंटरव्यू के प्रोसेस को खत्म करने का फैसला लिया है। इसमें H-1B वीजा के साथ आने वाले कर्मचारी और छात्र शामिल हैं। इसकी जानकारी विदेश विभाग ने दी है।
पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास
खबरों के अनुसार,अमेरिकी सरकार के इस कदम से दुनियाभर से आवेदन करने वाले लोगों को राहत मिलेगी। जिसमें सबसे बड़ी संख्या भारतीय और चीनी नागरिकों की होती है।
खबरों के अनुसार, गुरुवार को कहा गया, ‘हमें ये घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कांसुलर अधिकारियों को अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है कि वह 31 दिसंबर, 2022 तक निम्नलिखित श्रेणियों में कुछ व्यक्तिगत पिटिशन-आधारित गैर-आप्रवासी वर्क वीजा के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार से राहत देंगे। इनमें एच-1B वीजा, एच -3 वीजा, एल वीजा, ओ वीजा (US Visa News Update) शामिल हैं।’