US Nevada Crickets Attack : अमेरिका के नेवादा राज्य के कई शहरों में इन दिनों अजीबोगरीब स्थिति हो गई है। हालात यहां तक खराब है कि लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। दरअसल इन सड़कों पर लाखों झींगुरों डेरा जमा रख है। इन मोरमोन झींगुरों ने एल्को शहर को पूरी तरह ढक लिया है, सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है। यहां तक कि अस्पताल जाने का रास्ता भी इनकी वजह से बंद पड़ गया है। लोग जरूरी काम करने के लिए सड़कों पर नहीं निकल पा रहे है। नागरिक घरों रहने के लिए मजबूर है।कहीं कहीं पर बर्फ हटाने वाली मशीन और ट्रैक्टर की मदद से इन झींगुरों के ढेर को साफ किया जा रहा है। एल्को के लोगों इस पल के निकल जाने का इंतजार करना होगा।
पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास
आपातकालीन सेवा पर असर
यहां पर लोग इन कीटों से बुरी तरह तंग आ गए हैं। घर के अंदर मौजूद होने के बाद भी उनकी आवाज इस तरह का शोर पैदा कर रही है मानो बहुत तेज बारिश हो रही हो। यही नहीं इन झींगुरों की वजह से आपातकालीन सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ा है।
मोरमन क्रिकेट या झींगुर, जमीन पर रहने वाले कीट होते हैं जो उड़ नहीं सकते हैं। यह मूल रूप से पश्चिम अमेरिका में पाए जाते हैं। इनका भोजन, बारामासी झाड़, घास और फसलें होती हैं। इनकी वजह से पशुओं के चारे में भी कमी हो जाती है। इकोसिस्टम को बड़ा नुकसान पहुंचता है।