Nijjar Murder Issue: नई दिल्ली में 2+2 बैठक के दौरान अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर मर्डर (Khalistani Terrorist Nijjar) के मुद्दे उठाया। अमेरिका ने इस मामले में भारत से कनाडा को जांच में सहयोग करने का आह्वान किया। जिसके जवाब में भारत ने अमेरिका को आइना दिखाते हुए कनाडा में खालिस्तान समर्थक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर आइना दिखा दिया।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (US Secretary of State Antony Blinken) ने कहा कि हमारा मानना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि भारत कनाडा द्वारा की जा रही जांच में सहयोग करे और दोनों देश सहयोगात्मक तरीके से इस मतभेद को सुलझाने का रास्ता खोजें। इस संबंध में वार्ता के दौरान मैंने अपने भारतीय समकक्ष के साथ चर्चा की। अमेरिका के आग्रह पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जहां तक कनाडा का सवाल है, हम अपने सभी मित्रों और साझेदारों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। इस मामले पर भारत की स्थिति कई मौकों पर स्पष्ट और विस्तार से बताई गई है।
क्वात्रा ने कहा कि हमारे साझेदारों के साथ हमारी बातचीत का जोर आज किसी भी अन्य मंच से अलग नहीं है – यह मूलतः यही है कि हमारी मुख्य चिंता सुरक्षा को लेकर है, पन्नू का एक हालिया वीडियो सामने आया है जो भारतीय हित के लिए एक बहुत ही गंभीर सुरक्षा चिंता उत्पन्न करता है। वार्ता में कनाडा के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने अपने मित्रों और साझेदारों को अपनी स्थिति बहुत स्पष्ट कर दी है, वे भारत की भावना को समझते हैं और इसकी सराहना करते हैं।
बता दें कि जून में सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच राजनयिक गतिरोध बना हुआ है। निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट की संभावित संलिप्तता के कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की ओर सितंबर में आरोप लगाये जाने के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया था।