Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Turkey Earthquake : तुर्किये में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए , झटकों से कांपा इस्तांबुल , जानें तीव्रता

Turkey Earthquake : तुर्किये में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए , झटकों से कांपा इस्तांबुल , जानें तीव्रता

By अनूप कुमार 
Updated Date

Turkey Earthquake : दुनिया के कई देशों में इन दिनों भूकंप की खबरें सामने आ रही हैं।  तुर्किये में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।  आज (23 अप्रैल 20250 दोपहर 3:19 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे। कुछ लोग अपने दफ्तर में थे, वो लोग भी बाहर निकल आए। यह भूकंप जमीन के सतह से 10 किलो मीटर की गहराई पर आया था। इसका केंद्र इस्तांबुल से करीब 40 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में मरमरा सागर में स्थित था। हालांकि, अभी तक किसी प्रकार की क्षति या चोट की कोई तत्काल सूचना नहीं है।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

रिपोर्टों के अनुसार, यह झटका कई आस-पास के इलाकों में भी महसूस किया गया। तुर्की दो प्रमुख फॉल्ट लाइनों के बीच स्थित है, जिससे यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। गौरतलब है कि 6 फरवरी 2023 को 7.8 तीव्रता का भूकंप और कुछ घंटे बाद आया एक और शक्तिशाली झटका तुर्की के दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में भारी तबाही मचा चुका है, जिसमें 11 प्रांतों में सैकड़ों हजारों इमारतें ध्वस्त या क्षतिग्रस्त हो गई थीं और 53,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। साथ ही पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी हिस्सों में भी करीब 6,000 लोग मारे गए थे।

Advertisement