Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US Vice President JD Vance’s visit to India : पिंकसिटी जयपुर आएंगे जेडी वेंस, ताजमहल और Business Summit में भी करेंगे शिरकत

US Vice President JD Vance’s visit to India : पिंकसिटी जयपुर आएंगे जेडी वेंस, ताजमहल और Business Summit में भी करेंगे शिरकत

By अनूप कुमार 
Updated Date

US Vice President JD Vance’s visit to India : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड (JD) वेंस 21 से 24 अप्रैल 2025 तक भारत दौरे पर रहेंगे। वे 18 अप्रैल को अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा और बच्चों के साथ Italy के लिए रवाना हुए और 21 अप्रैल को भारत पहुंचेंगे। दिल्ली में Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात के बाद वेंस उसी रात जयपुर पहुंचेंगे।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

जयपुर में चार दिन रुकने के दौरान वे Rajasthan International Centre में 22 अप्रैल को business summit को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक,External Affairs Minister S Jaishankar दिल्ली में उनका स्वागत करेंगे और जयपुर में भी उनके साथ रह सकते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रम
वेंस के कार्यक्रम में बदलाव के बाद अब वे 23 अप्रैल की सुबह US Air Force के विशेष विमान से आगरा जाएंगे। ताजमहल में करीब तीन घंटे बिताने के बाद दोपहर को जयपुर लौटेंगे। जयपुर में वे City Palace का दौरा करेंगे। 22 अप्रैल को Amer Palace में राजस्थानी परंपराओं से रूबरू होंगे, जहां कठपुतली डांस, लोक नृत्य और स्थानीय भोजन का आयोजन होगा। Jodhpuri Turban पहनाकर उनका स्वागत किया जाएगा। 24 अप्रैल की सुबह 6:30 बजे वे वाशिंगटन के लिए रवाना होंगे।

जयपुर में कड़ी सुरक्षा
जयपुर एयरपोर्ट पर वेंस के स्वागत के लिए Red Carpet बिछाया जाएगा। राज्य सरकार ने सुरक्षा के लिए 20 गाड़ियों का काफिला और एक विशेष एम्बुलेंस तैनात की है, जिसमें सीनियर डॉक्टरों की टीम होगी। आमेर महल में 12 गाइडों की नियुक्ति के साथ सुरक्षा जांच पूरी की गई। महल को 22 अप्रैल को सुबह 9 बजे से ढाई घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रखा जाएगा। खुफिया पुलिस और राजस्थान पुलिस सादी वर्दी में तैनात रहेगी।

 

पढ़ें :- US की अंडर सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट एलिसन हुकर का भारत दौरा, ओपन इंडो-पैसिफिक पर होगी वार्ता
Advertisement