USB Electric Heating Shawl 2023 : देश के विभिन्न हिस्सों समेत उत्तर भारत में इस समय कड़ाके ठंड पड़ रही है। इस वजह से स्कूल कॉलेज बंद चल रहे हैं। ठंड से परेशान लोग इससे बचाव के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। इसी बीच आज हम आपको को इलेक्ट्रिक शॉल (Electric Shawl) के बारे में बताने जा रहे है। जो कुछ ही मिनटों में कर देगी शरीर को गर्म, जानें कीमत इस ठंड को मात देने के लिए आप अपने लिए USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल (USB Electric Heating Shawl) खरीद सकते हैं। इससे न केवल आपको ठंड से राहत मिलेगी बल्कि आप सेफली काम भी कर सकते हैं। इसको अभी बंपर डिस्काउंट के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचा जा रहा है। यहां इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
ये शॉल आपकी पूरी बॉडी को गर्म रखेगा। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। जैसा की नाम से ही साफ है इसको यूज करने के लिए आपको इसे USB से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद ये हीट होना शुरू हो जाता है।
कीमत और उपलब्धता
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल (USB Electric Heating Shawl) को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मार्केट में बेचा जा रहा है। कंपनी इस पर छूट और ऑफर भी दे रही है। इससे आप कम कीमत पर भी इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल को खरीद सकते हैं। यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं। USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल (USB Electric Heating Shawl) को आप ऐमेजॉन से भी खरीद सकते हैं। यहां पर कई तरह के USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल (USB Electric Heating Shawl) उपलब्ध है। आप 6000 से लेकर 12 हजार रुपये तक के हीटिंग शॉल (Heating Shawl)खरीद सकते हैं। हालांकि, कंपनी इन शॉल्स पर डिस्काउंट भी दे रही है।
USB इलेक्ट्रिक हीटिंग शॉल की खासियत
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
बात करें तो कंपनी ने इसको लेकर बताया है कि इसको 6 आसान स्टेप्स में आसानी से डिटैच किया जा सकता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इसका साइज 1000x700mm का है। इसमें हीटिंग लाइनिंग, हीटिंग पैड और स्विच कंट्रोलर दिया गया है। ऐमेजॉन पर इसे ब्लू, ब्राउन और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है। इसको ऑन करने के लिए आपको इसके USB केबल को पावर बैंक, लैपटॉप या दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करना होगा। इसे सीधे चार्जर से कनेक्ट करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसको शॉल की तरह इस्तेमाल करने के अलावा आप इस पर सर रख सो भी सकते हैं। कंपनी का दावा है इसको कार, ऑफिस या दूसरी जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।