Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. फ्री में दो साल तक चलाएं Amazon Prime और Netflix…अनलिमिटेड 5G डेटा भी; सिर्फ 699 रुपये में धांसू रिचार्ज प्लान

फ्री में दो साल तक चलाएं Amazon Prime और Netflix…अनलिमिटेड 5G डेटा भी; सिर्फ 699 रुपये में धांसू रिचार्ज प्लान

By Abhimanyu 
Updated Date

Jio Rs 699 Postpaid Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ाकर एक प्रीपेड, पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड प्लान लाती रहती है। ऐसे में हम आपको कंपनी एक शानदार प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसमें Amazon Prime और Netflix जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का पूरे 2 साल के लिए सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा भी यूज कर सकते हैं।

पढ़ें :- Motorola Razr 50 Ultra: मोटोरोला के क्लैमशेल-स्टाइल फोन की अगले महीने भारत में होगी एंट्री, चेक करें लॉन्च डेट

दरअसल, जियो के 699 रुपये पोस्टपेड प्लान में यूजर्स को कुल 100GB डेटा मिलता है। हालांकि, एलिजिबल यूजर्स जियो के Unlimited 5G Data ऑफर को भी क्लेम कर सकते हैं, जिसमें बिना किसी अतिरिक्त लागत के अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Netflix (Basic) और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। प्लान में शामिल अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन पूरे 2 साल (24 महीने) के लिए मिलता है। इसके अलावा, जियो टीवी, जियो प्रीमियम और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।

इस फैमिली प्लान में 3 फैमिली सिम जोड़ सकते हैं। इसके लिए हर एडिशिनल सिम पर 99 रुपये प्रतिमाह का भुगतान करना होगा। हालांकि, यूजर्स किसी भी समय एडिशनल सिम को जोड़ और हटा सकते हैं। एडिशनल सिम पर हर महीने 5GB डेटा दिया जाएगा। प्लान में शामिल प्राइमरी और एडिशनल सिम सभी पर Unlimited Calling और 100 SMS की सुविधा मिलेगी। जियो का यह पोस्टपेड प्लान है इसलिए इसकी वैलिडिटी बिल साइकिल रहती है और ग्राहक MyJio ऐप या Jio.com पर लॉग इन करके बिल साइकिल की तारीख देख सकते हैं।

Advertisement