नई दिल्ली: स्किन को ब्युटी फूल कौन नहीं बनाना चाहता। महिलाओं मे तो इसके लिए एक हद तक पागल पैन देखा जा सकता है। ये अपनी ब्युटी के लिए नए नए एक्सपरिमेंट करती रहती हैं। लेकिन क्या आप जानतेन हैं अपनी स्किन की ब्युटी के लिए कई घरेलू चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं जिनमें से एक हैं बेकिंग सोडा। त्वचा का PH लेवल बनाए रखने में बेकिंग सोड़ा बहुत महत्व रखता हैं।
पढ़ें :- Sensitive skin care: सेंसिटिव स्किन वालों को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए ये चीजें, डैमेज हो सकती है स्किन
लेकिन इसी के साथ ही त्वचा को नर्म-मुलायम बनाने एवं गोरी और निखरी त्वचा पाने में भी यह काफी मददगार साबित होता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बेकिंग सोडे से जुड़े कुछ आसान तरीके लेकर आए हैं जिनके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत को निखारने में मदद मिल सकती हैं।
बेकिंग सोडा और टमाटर का जूस
टमाटर में अनेक प्रकार के एंटी ऑक्सीडेंट्स और नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट होते है, जो स्किन को चमकदार बनाए रखने के लिए सबसे अच्छा होता है। इसके लिए एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा में टमाटर का जूस मिला लें। फिर इस पेस्ट को पूरे स्किन पर लगा लें, जब यह सूख जा, तो धो लें। यह स्किन वाइटेनिंग के साथ-साथ डेड सेल्स को भी रिमूव करने में मदद करता है।
बेकिंग सोडा, कॉर्नफ्लोर और हल्दी
पढ़ें :- Glassy Skin Routine: कोरियन लड़कियों जैसी शीशे सी चमकती स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन केयर रुटीन
इसके लिए एक टेबलस्पून बेकिंग सोडा में एक टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर और हल्दी मिला लें, फिर इसमें चार टेबलस्पून रोज़ वॉटर और नींबू का रस मिला लें। इस फेस पैक को स्किन पर लगाए और बीस से तीस मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए, तब धो लें। यह पेस्ट स्किन वाइटेनिंग के साथ-साथ एक्ने, स्कार्स और स्किन डलनेस के लिए भी उपयोगी है।
बेकिंग सोडा और रोज़ वॉटर
यह सबसे आसान तरीक़ा है स्किन वाइटेनिंग और अन इवन स्किन टोन के लिए। इसके लिए दो भाग बेकिंग सोडा को एक भाग गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को त्वचा पर 5-10 मिनट तक रगड़े और इसे सूखने के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। इस पेस्ट को हर हफ्ते 2-3 बार लगाएं।