Ustad Rashid Khan Health Update: प्रोस्टेट कैंसर के कारण शहर के एक अस्पताल में इलाज करा रहे संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान (Music Emperor Ustad Rashid Khan) की स्वास्थ्य स्थिति रविवार को गंभीर बनी हुई है, एक अधिकारी ने कहा। उन्होंने बताया कि 55 वर्षीय खान अभी भी वेंटिलेशन पर हैं।
पढ़ें :- farhan akhtar birthday special: फरहान अख्तर के बर्थडे पर फराह खान ने दी स्पेशल बधाई, वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें, जिस अस्पताल में खान (Ustad Rashid Khan) का इलाज चल रहा है, उसके अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हमारे डॉक्टर उन पर नजर रख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सेरेब्रल अटैक (cerebral attack) के बाद संगीतकार की हालत बिगड़ गई। रामपुर-सहसवान घराने से ताल्लुक रखने वाले खान, घराने के संस्थापक इनायत हुसैन खान के परपोते हैं।