Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शिक्षकों को टैबलेट वितरित करेंगे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट देंगे। इसके अलावा प्री प्राइमरी शिक्षा के लिए को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों को आईटीआई गांधीनगर की ओर से विकसित वंडर बॉक्स भी बांटे जाएंगे।

पढ़ें :- सीएम योगी का 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा महाराष्ट्र में अप्रासंगिक, बीजेपी  एमएलसी पंकजा मुंडे के बाद अब राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण ने किया विरोध

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुल तीन हजार सात सौ अस्सी वंडर बॉक्स बांटे जाएंगे। प्राइमरी स्कूलों के टीचरों को टैबलेट दिए जाने के पीछे उत्तर प्रदेश सरकार का क्या प्लान है। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग, टीचरों और अभिभावकों के बीच कई चर्चाएं है। कोई इसे भविष्य में ऑनलाइन हाजिरी शुरु किए जाने की संभावनाओं से जोड़ रहा है तो कोई दिपावली का तोहफा बता रहा है। लेकिन इसके पीछे की असल वजह छात्रों की बेहतरी से जुड़ा है।

मंडल स्तरीय यह समारोह बुधवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगा। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंडल के चार जनपदों (गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर) के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए 14360 टैबलेट वितरण का शुभारंभ करेंगे। गोरखपुर मंडल के 64 विकास खंडों में आईसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) लैब्स और 1086 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना का शुभारंभ करेंगे।

Advertisement