लखनऊ। उत्तरप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व कांग्रेसी और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए नेता आरपीएन सिंह (RPN Singh) पर बड़ा आरोप लगाया है।
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह मुझे लेकर अफवाह फैला रहे हैं। वो कह रहे हैं कि मैं भाजपा में जा रहा हूँ। लेकिन मैं साफ कर दूं कि मैं राहुल गांधी का सिपाही हूँ और जब तक जीऊंगा कांग्रेस में रहूंगा।
आरपीएन सिंह की तरह अजय लल्लू(Ajay Lallu) भी पडरौना से आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह राजा हैं, एक अति पिछड़े गरीब के बेटे को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया इसलिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया।
उन्होंने आगे कहा एक मद्धेशिया, कांदू परिवार, जो नमक, चाय-पकौड़ी-समोसा, भूजा-मूंगफली बेचते हैं, उस परिवार का बेटा अध्यक्ष बन गया। वर्ष 2013 में जब वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री थे, एक गरीब कांग्रेस कार्यकर्ता को तमकुही राज में पुलिस ने मारा था।
मैंने इस घटना के विरोध में आंदोलन शुरू किया तो आरपीएन सिंह ने मुझे रोका लेकिन मैंने लड़ाई लड़ी। कांग्रेस पार्टी(Congress Party) ने उन्हें बहुत कुछ दिया, मंत्री बनाया, सम्मान दिया, लेकिन बतौर पार्टी नेता वह न तो वह मुझसे मिलने जेल में आए, न कोई आंदोलन किया।