Electricity Department Recruitment: उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) के कुल 125 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
आपको बता दें, ऐसे में भर्ती से जुड़े योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPRVUNL की ऑफिशियल वेबसाइट uprvunl.org पर जाकर वैंकेसी से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आवश्यक जानकारी
बिजली विभाग की अधिनसूचना के मुताबिक मैकेनिकल (Mechanical), इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन (Electronics & Instrumentation), कंप्यूटर साइंस और सिविल कैडर (civil cadre) में विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से UPRVUNL ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2022 रात 11.45 बजे तक है।
जानिए किस ब्रांच में कितने पद
- मैकेनिकल के लिए कुल पद- 62
- इलेक्ट्रिकल के लिए कुल पद- 29
- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए कुल पद- 17
- कंप्यूटर साइंस के लिए रिक्त पदों की संख्या- 05
- सिविल कैडर के लिए कुल पदों की संख्या- 12
- कुल पदों की संख्या- 125
योग्यता और आयु-सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार UPRVUNL में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 65 फीसदी अंकों के साथ में बीई या बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है। इसके अलावा कम से कम 65 प्रतिशत अंकों के साथ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियर की ‘ए’ और ‘बी’ परीक्षा उत्तीर्ण की योग्यता होनी चाहिए।
फीस और सैलेरी
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को UPRVUNL भर्ती के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण जमा करना होगा। इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपए और सामान्य वर्ग के आवेदन शुल्क 1180 रुपए है। पद के आधार पर वेतनमान 56,100 रुपए से 1,77,500 रुपए तक दिया जाएगा। भर्ती से जुड़े नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।