Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Police का फेसबुक पेज हैक, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, हटाई डीपी

Uttarakhand Police का फेसबुक पेज हैक, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, हटाई डीपी

By संतोष सिंह 
Updated Date

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) का आधिकारिक फेसबुक (Facebook Page) पेज रविवार को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है। एसटीएफ (STF) और साइबर पुलिस (Syber Police) मामले की जांच में जुट गई है। खबर के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत फेसबुक आईडी की डीपी को बदला।

पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals)ने उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police)  को चुनौती दी है। कहीं से पासवर्ड और लॉगिन आईडी हासिल कर फेसबुक की डिस्प्ले पिक्चर बदल दी। पुलिस का लोगो हटाकर एक युवती की अश्लील फोटो लगाई। कुछ ही देर में लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए।

हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस की सोशल मीडिया टीम ने डीपी को बदला। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल (STF SSP Ayush Aggarwal) और साइबर पुलिस (Syber Police) की टीम इसकी जांच में जुट गई है।

Advertisement