हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर पर गंभीर आरोप लगे हैं। बीजेपी विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला नेत्री की शिकायत पर कोर्ट के आदेश के बाद बाहादराबाद थाने में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार
दरअसल बीती 26 मई को भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर महिला समेत 5 लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बता दें कि विधायक ने अपनी तहरीर में कहा था कि कुछ दिनों पूर्व महिला क्षेत्र की शिकायत के समाधान के लिए उनसे मिली थी।
आरोप लगाया था कि अपने 5 साथियों के साथ विधायक को झूठे मामले में फंसाने का दबाव बनाकर 30 लाख की मांग कर रही थी। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, महिला ने शिकायत में कहा है कि विधायक ने कुछ महीने पहले उसके साथ बलात्कार किया। उस समय मामला दर्ज नहीं कराने के पीछे विधायक की तरफ से मिली धमकी को कारण बताया गया है। विधायक ने महिला को आग लगाकर मार डालने की धमकी दी थी।