Vaishali suicide case: टीवी एक्टर वैशाली आत्महत्या मामले (Vaishali suicide case) में नया मोड़ आ गया है। मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। सुसाइड नोट में टीवी एक्टर वैशाली ने दोनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
पढ़ें :- Video-पिता सलीम ने बताया सलमान खान ने अब तक क्यों नहीं की शादी? बोले- वो पत्नी को घर पर...
आपको बता दें, इस सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी उसके पड़ोसी राहुल को पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने सुसाइड नोट में अपने पिता से दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात लिखी है।
उन्होंने लिखा है कि मैं छोड़ कर जा रही हूं, आई लव यू मम्मी पापा, मुझे माफ करना, मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे राहुल और दिशा ने 2- 5 साल तक मेंटल टार्चर किया है। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी आपको मेरी कसम। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं मुझे माफ करना *मैं छोड़कर जा रही हूं.