Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Valentine Day Special 2022 : इश्किया गजानन मंदिर में कपल्स की होती है मुराद पूरी, जानें खासियत

Valentine Day Special 2022 : इश्किया गजानन मंदिर में कपल्स की होती है मुराद पूरी, जानें खासियत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Valentine Day 2022: वैलेंटाइन वीक (Valentines Week) की शुरु हो चुका है। इस रोमांटिक सप्ताह (Romantic Week)में कपल एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए वैलेंटाइन डे (Valentine Day ) के मौके पर ट्रिप प्लान करते हैं। प्रेमी जोड़ा किसी ऐसी जगह पर जाना चाहता है, जो रोमांटिक भी हो और उनके प्यार के पलों को यादगार बनाने वाला भी हो।

पढ़ें :- Little Girl Adorable Dance Viral Video: क्यूट लड़की ने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से जीता सबका दिल, डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान

ऐसे में कम बजट में खूबसूरत नजारों, अच्छा खाना मिल जाए तो मजा ही आ जाए। कपल्स के लिए रोमांटिक और कम पैसों की ट्रिप में राजस्थान को शामिल किया जा सकता है। सर्दियों में घूमने के लिए यह जगह मौसम के लिहाज से तो अच्छी है ही, साथ ही यहां घूमने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा, लेकिन अगर वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर राजस्थान आ रहे हैं तो यहां प्रेमियों के लिए एक खास मंदिर है।

यह मंदिर प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत खास माना जाता है। इस मंदिर में प्रेमियों की मुरादें पूरी होती हैं। ऐसे में अगर राजस्थान आए तो इस मंदिर के दर्शन जरूर करें। चलिए बताते हैं प्रेमियों के बीच प्रसिद्ध इश्किया गजानन मंदिर (Ishqiya Gajanan Temple) के बारे में।

कहां है इश्किया गजानन मंदिर?

कपल्स की ट्रैवल सूची में जोधपुर शहर का नाम हमेशा शामिल होता है। इस शहर का अंदाज और खूबसूरती कपल्स के बीच आकर्षण का केंद्र है। जोधपुर में ही प्रेमियों का खास मंदिर इश्किया गजानन मंदिर   (Ishqiya Gajanan Temple) स्थित है। यह मंदिर जोधपुर के परकोटे में मौजूद है।

पढ़ें :- रिश्वत के पैसे न मिलने पर मृतक पत्नी की जगह जीवित पति का ही बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

मंदिर की खासियत

भगवान गणेश के यह मंदिर प्रेमी जोड़ों के लिए महत्वपूर्ण है। यहां कई जोड़े अपनी शादी की मुरादें लेकर आते हैं। प्यार करने वाले भगवान गणेश से मनौती मांगते हैं। इसलिए इस मंदिर को इश्किया गजानन मंदिर   (Ishqiya Gajanan Temple) कहा जाता है।

मंदिर की मान्यता

मान्यता है कि प्यार करने वालों के लिए श्रीगणेश क्यूपिड (Beginning Cupid) की भूमिका निभाते हैं। यहां कुंवारे लड़के या लड़कियां मन्नत मांगते हैं तो उनका रिश्ता बहुत जल्द तय हो जाता है। अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसे ही जीवनसाथी बनाना चाहते हैं तो यहां मुराद मांगने से आपको जीवनसाथी के तौर पर वही मिल सकता है।

इश्किया गजानन मंदिर  (Ishqiya Gajanan Temple)  के साथ ही इस मंदिर को गुरु गणपति के नाम से भी जाना जाता है। जिन लोगों की शादी होने वाली है, वह भी पहली मुलाकात और गणेश जी से आशीर्वाद के लिए इसी मंदिर में आते हैं।

पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम

मंदिर का है खास स्ट्रक्चर

जोधपुर के इश्किया गजानन मंदिर (Ishqiya Gajanan Temple)  का निर्माण कुछ इस तरह का है कि मंदिर के आगे खड़े लोग दूर से किसी को आसानी से दिखाई नहीं देते। इस कारण यहां प्रेमी जोड़ों का जमावड़ा लगता है। कपल्स के मिलने के लिए यह मुख्य स्थान बन गया।

Advertisement