Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Valentine’s Day Special Cake: इस खूबसूरत दिन को और भी स्पेशल बनाएं अपने हाथों से अपने पार्टनर को खिलाएं घर का बना केक

Valentine’s Day Special Cake: इस खूबसूरत दिन को और भी स्पेशल बनाएं अपने हाथों से अपने पार्टनर को खिलाएं घर का बना केक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

वैलेंटाइन के यानि प्यार के इस खूबसूरत दिन को आप और भी स्पेशल बना सकती हैं घर में अपने हाथ से केक बनाकर। मार्केट में वैलेंनटाइन डे पर कई तरह के स्पेशल केक की बहार होती है। लेकिन अगर आप अपने हाथों से केक बनाकर अपने पार्टनर से प्यार जताना चाहती है या इस दिन को और भी स्पेशल बनाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए चॉकलेट केक बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते हैं केक बनाने का आसान सा तरीका।

पढ़ें :- Watermelon Smoothie: इस सीजन ट्राई करें तरबूज की स्मूदी, इसे बनाना है बेहद आसान

केक बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

मैदा – 1 कप
कोको पाउडर – 1/2 कप
बेकिंग सोडा – 1/2 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर – 1 छोटा चम्मच
नमक – 1/4 छोटा चम्मच
चीनी – 1 कप
तेल – 1/2 कप
दूध – 1/2 कप
अंडे – 2
वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच

घर में बेहद आसान तरीके से ऐसे बनाएं केक

एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर और नमक को छान लें। दूसरे बाउल में चीनी और तेल को अच्छी तरह मिलाएं। अब इस बाउल में दूध, अंडे और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस बाउल में मैदे वाला बैटर धीरे-धीरे डालकर मिलाएं। बैटर को थिक होने तक फेंटें। इसके बाद बैटर को एक ग्रीस किए हुए केक पैन में डालें। 180 डिग्री सेल्सियस पर 30-35 मिनट तक केक को बेक करें। केक को ठंडा होने दें. अब आप इसे जैसे चाहें गार्निश करके परोस सकते हैं।

पढ़ें :- Sattu ka Sharbat: सत्तू का नमकीन शरबत गर्मी और धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा और शरीर को रखेगा हेल्दी
Advertisement