Varun Tej- Lavanya Tripathi wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (Varun Tej and Lavanya Tripathi) बीते दिन यानी 1 नवंबर को फाइनली शादी के बंधन में बंध गए. कपल ने फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में डेस्टीनेशन वेडिंग की. इस जोड़े ने इटली के टस्कनी में बोर्गो सैन फेलिस में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक सात फेरे लिए.
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
आपको बता दे,वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (Varun Tej and Lavanya Tripathi) की खुशियों में साउथ सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे. वहीं अब न्यूली वेड कपल की शादी की पहली तस्वीरें सामने आ गई हैं.
तेलुगु एक्टर और मेकर नागा बाबू कोनिडेला उर्फ नागेंद्र बाबू ने वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (Varun Tej and Lavanya Tripathi) की शादी की पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “न्यूली वेड कपल वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या कोनिडेलाके लिए आपकी ब्लेसिंग्स ईमानदारी से मांगी गई है.”
Your blessings are earnestly sought for the newly married couple, Varun Tej Konidela and Lavanya Konidela.@IAmVarunTej@Itslavanya pic.twitter.com/UZLD8lulr4
— Naga Babu Konidela (@NagaBabuOffl) November 1, 2023
पढ़ें :- Malavika Mohanan ने ऑफ शोल्डर गाउन में कराया हॉट फोटोशूट, स्टनिंग अंदाज इंटरनेट पर मचाया कोहराम
अपने स्पेशल डे पर वरुण ने एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी और मैचिंग शॉल कैरी की थी, जबकि उत्तर प्रदेश की रहने वाली लावण्या ने लाल सुर्ख जोड़ा पहना था. उन्होंने अपने बालों को नेट के दुपट्टे से ढका हुआ था और अपनी शादी के लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ कंपलीट किथा.
जिसमें हार, चूड़ियां, हाथ फूल, माथा पट्टी और मैचिंग हेयर एक्सेसरीज शामिल थीं. नागेंद्र बाबू द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में कपल अपनी आंखें बंद किए हुए और अपने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहा है.
वहीं वरुण तेज ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नई नवेली दुल्हन लावण्या शादी की कईं तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में दुल्हा-दुल्हन कैमरे के लिए कईं पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, ” माई लव.”