Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips For Office : ऑफिस में इस दिशा में बैठे, परेशानियां दूर होगी मिलेगी सफलता

Vastu Tips For Office : ऑफिस में इस दिशा में बैठे, परेशानियां दूर होगी मिलेगी सफलता

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips For Office : जीवन में घर और कार्य स्थल पर कभी कभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी  ये परेशानियां थोड़े समय में ठीक हो जाती है और कभी ये लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ती है। इन परेशानियों के पीछे कई कारण हो सकते है लेकिन एक महत्वपूर्ण कारण वास्तु दोष का भी हो सकता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि घर या ऑफिस में वास्तु दोष है तो व्यक्ति को जीवन में छोटी छोटी परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। कभी ,कभी यही छोटी, छोटी परेशानियां बड़ा रूप ले लेती है। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर या आफिस में वास्तु दोष होने पर घर में नकारात्मक उर्जा का फैलाव तेजी से होता है जिसका बुरा प्रभाव घर और आफिस पर पड़ता है। आइये जानते है वास्तु के आसार घर और ऑफिस में क्या बदलाव कराना जरूरी होता है।

पढ़ें :- Ravi Pradosh vrat 2024 shubh muhurat : रवि प्रदोष व्रत में करें श्री महेश्वराय नम: का जप , जानें तिथि और पूजन विधि

1.ऑफिस का मुंह उत्तर या पूर्व में खुले तो वास्तु की दृष्टि से यह सही होता है।
2.ऑफिस के प्रमुख या मालिक के बैठने की जगह पर पीठ के पीछे ठोस दीवार का होना आवश्यक है। खिड़की बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
3.ऑफिस टेबल पर जरूरी फाइलों और पुस्तकों को दाईं ओर रखें। लाल और काले कलर की चीजें न रखें।
4.ऑफिस में   गलियारे की सीध में बैठना भी शुभ नहीं होता।
5.जो लोग मार्केटिंग और सेल्स क्षेत्र के हैं, उन्हें उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बैठना चाहिए ताकि सक्रियता आए।
6.मैनेजर, डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव्स को दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण या ऑफिस के पश्चिमी कोने में बैठना चाहिए।
7.एकाउंटिंग पेशेवरों को काम पर दक्षिण-पूर्व कोने में बैठना चाहिए और धन में वृद्धि के लिए उत्तर-पूर्व दिशा का सामना करना चाहिए।

Advertisement