Vastu Tips guests : हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव के मंत्र का पालन किया जाता है। महमान को भगवान का दर्जा दिया गया है। अतिथि् सत्कार की परंपरा यहां सदियों से चली आ रही है। घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का निवास माना जाता है। वास्तु शास्त्र में घर आए मेहमानों के लिए कुछ जरूरी नियम बताए गए है।
पढ़ें :- Mikhail Kavelashvili : पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी मिखाइल कावेलाशविली बने जॉर्जिया के राष्ट्रपति
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में मेहमानों को भोजन परोसने के लिए कुछ नियमों का पलन करना आवश्यक है। साफ सुधरी रसोई में मेहमानों के लिए भोजन परोसने की पकाने का नियम है। आइये जानते है भोजन परोसने के नियम के बारे में ।
1.हमेशा भोजन बैठकर करें। कभी भी सीधे जमीन पर बैठकर भोजन न करें, बल्कि आसन बिछाएं।
2.मेहमानों को बिस्तर पर बैठा कर भोजन नहीं कराना चाहिए।
3.साधु-संत या मेहमान आपके घर आ जाए तो उन बासी रोटियों को कभी नहीं खिलाना चाहिए
4.नियम के मुताबिक भोजन कर रहे किसी भी व्यक्ति को कभी भी एक साथ 3 रोटियां नहीं परोसनी चाहिए।
5. रसोई में से रोटी हाथ में लेकर भोजन कर रहे व्यक्ति को नहीं दी जानी चाहिए। हाथ में रोटी लेकर परोसना दरिद्रता को न्योता देना होता है।