Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3.  Vastu Tips : रसोईघर में खाद्य पदार्थ को रखें इस दिशा में, धन समृद्धि से भर जाएगा घर

 Vastu Tips : रसोईघर में खाद्य पदार्थ को रखें इस दिशा में, धन समृद्धि से भर जाएगा घर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : मकान में रसोई घर बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। रसोई घर से परिवार के सदस्यों और मेहमानों का पोषण होता है। घर की रसोई सेहत और स्वास्थ्य दोनों की देखभाल करती है। वास्तु के अनुसार, यदि घर की रसोई सही दिशा में नहीं बनी हो तो परिवार के सदस्यों को अनेक तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। परिवार में कलह का वातावरण बना रहता है। आइये जानते कि घर की रसोई की सही दिशा क्या होनी चाहिए।

पढ़ें :- Varuthini Ekadashi : वरुथिनी एकादशी व्रत करने से सभी पाप भी मिट जाते है, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त

1.रसोई घर मेन गेट से न जुड़ा हो
2.बाथरूम और किचन एक सीध में ना हो
3. बिना स्नान रसोई में प्रवेश ना करें
4.टंकी और कुएं के पास रसोई न बनाये
5.रसोई घर में रखा इंडक्शन-माइक्रोवेव आदि हमेशा दक्षिण पूर्व के कोने में रखा जाना चाहिए।
6.रसोई घर में प्रकाश की व्यवस्था जैसे खिड़की या बल्व पूर्व और उत्तर दिशा होनी चहिए।
7.रसोईघर में प्रयोग होने वाले खाद्य पदार्थ आटा, चावल, दाल आदि  पश्चिम अथवा दक्षिण दिशा में रखने चाहिए।
8.ज्‍योतिष और वास्‍तु के मुताबिक हो सके तो चकला-बेलन बुधवार के दिन खरीदें। ऐसा न हो पाए तो किसी अन्य दिन
9.खरीद लें लेकिन मंगलवार-शनिवार को खरीदने की गलती न करें।

Advertisement