Vedio: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर(Sunil Gwaskar) और वीरेंद्र सहवाग को खुलकर अपने दिल की बात रखने के लिए जाना जाता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में यह दोनों कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। मैच के दौरान होने वाले शो के दौरान दोनों ने मौजूदा बीसीसीआइ अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बारे में खास बात की। उन्होंने दादा को लेकर शिकायत की जिसमें सहवाग(Sahwag) ने भी साथ दिया।
पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
गावस्कर ने बताया, “कोलकाता(Kolkatta) जाता हूं तो मिष्टी दही तो होना लाजमी है। जब मैं भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान था और कोलकाता जाता था तो उस वक्त जो हमारे मौजूदा बीसीसीआइ(Bcci President) अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं उनके पिता तब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हुआ करते थे। वो हमें एयरपोर्ट(Airport) पर लेने आया करते थे और जिस होटल में हम ठहरते थे उसके फ्रीज में मिष्टी दही की हांडी हुआ करती थी।
@SGanguly99 are you listening?
We can let you know where to find them 😉Catch all the #ExtraaaInnings fun LIVE on
Sony SIX, Sony TEN 3, Sony TEN 4#BackOurBoys #ENGvIND #INDvENG @virendersehwag pic.twitter.com/jwnCBNysWa — Sony Sports (@SonySportsIndia) August 6, 2021
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
इतना ही नहीं रसगुल्ला भी रहता था। सिर्फ एक शिकायत है और आशा करता हूं कि सुनने वाले सुनेंगे कि उन दिनों में जो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल(BCA) के सचिव हुआ करते थे वो इतनी बड़ी हांडी लाया करते थे। अब जो बीसीसीआइ के अध्यक्ष हैं कुछ नहीं लाते हैं।