India vs South Africa, T20 World Cup Final: पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका टीम को ख़िताबी मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली हार के बाद साउथ टीम के खिलाड़ी काफी भावुक दिखे। वहीं, अपनी टीम को मिली हार पर पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपना आपा खो दिया, और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपशब्द तक लिख डाले।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
दरअसल, साउथ अफ्रीका टीम को एक समय 30 गेंदों पर 30 रनों की दरकार थी और टीम के सिर्फ 4 विकेट ही गिरे थे। ऐसे में भारत की हार लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन 17वें ओवर की पहली ओवर में खतरनाक दिख रहे हेनरिक क्लासेन के आउट होने के बाद मैच पलट गया। इसके बाद साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज दबाव में दिखे और टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 169 रन ही बना सकी।
जीते-जिताए मैच में साउथ अफ्रीका की हार के बाद डेल स्टेन का गुस्सा अपनी ही टीम पर फूटा है। उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जाहिर की है। स्टेन ने अपने एक्स पोस्ट में कुछ ऐसा लिख डाला जो भारत में अपशब्द समझा जाता है।