Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने पितृपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर किया नमन

पीएम मोदी सहित दिग्गजों ने पितृपुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर ट्वीट कर किया नमन

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज जयंती है। इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित अन्य दिग्गज नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में उन्हें नमन करते हुए कहा कि उनके विचार लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं।

पढ़ें :- मणिपुर में हालात फिर बेकाबू : सीएम के दामाद और मंत्रियों के घरों को बनाया निशाना; कई जिलों में कर्फ़्यू और इंटरनेट बंद

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनके आदर्श देश में लाखों लोगों को प्रेरणा देते हैं. डॉ. मुखर्जी ने अपना जीवन भारत की एकता और उन्नति में व्यतीत कर दिया। उन्होंने एक विद्वान और बुद्धिजीवी के रूप में भी अपनी पहचान बनाई।’

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस अवसर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘देशभक्त और राष्ट्रवादी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हमारे प्रेरणा स्त्रोत व एक प्रखर राष्ट्रवादी विचारक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।’

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement