Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. UCC को लागू करने का समय आ गया है : उपराष्ट्रपति धनखड़

UCC को लागू करने का समय आ गया है : उपराष्ट्रपति धनखड़

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि संसद के मानसून सत्र में सरकार समान नागरिक संहिता पर बिल पेश कर सकती है। इसी बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर बड़ा बयान दिया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि यूसीसी को लागू करने का अब सही समय आ गया है।

पढ़ें :- उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का लाया अविश्वास प्रस्ताव खारिज, 14 दिन का मिलना चाहिए था नोटिस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह में सम्बोधन के दौरान समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने को लेकर बयान दिया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि संविधान (Constitution) के संस्थापकों जिस समान नागरिक संहिता (UCC) की परिकल्पना की गई थी, उसे लागू करने का अब सही समय आ गया है।’

धनखड़ ने आगे कहा कि संविधान के अनुच्छेद 44 (Article 44 of the Constitution) में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि देश अपने नागरिकों के लिए यूसीसी को सुरक्षित करने का प्रयास करेगा। ये संविधान (Constitution) के संस्थापकों के विचारों की प्रक्रिया थी। अब यूसीसी (UCC) के क्रियान्वयन का समय आ गया है। और इसमें कोई बाधा या अधिक देरी नहीं हो सकती।

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) एक दिवसीय असम दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को आईआईटी गुवाहाटी के 25वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का लोकप्रियो गोपीनाथ बोरदोलोई एयरपोर्ट (Lokpriyo Gopinath Bordoloi Airport) पहुंचने पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने स्वागत किया।

पढ़ें :- Parliament Terror Attack: संसद पर आतंकी हमले के 23 साल पूरे; उपराष्ट्रपति और PM मोदी समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Advertisement