Bollywood news: बॉलीवुड जबरदस्त एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और हॉट एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की खबरों ने हर तरफ हल्ला मचा रखा है। इस खबर को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड (excited) हैं कि आखिर दोनों की शादी होगी तो कब?। हालांकि कुछ दिनों पहले ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि दोनों ने 18 अगस्त को सगाई कर ली थी।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
वहीं अब इन सब बातों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है कि दोनों अपनी रिलेशनशिप को अगले लेवल पर आगे ले जाने के लिए तैयार हैं और जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। आपको बता दें, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपनी रिलेशनशिप पर मीडिया से कभी बात नहीं की है।
सब्यसाची डिजाइन कर रहे है शादी के कपड़े डिजाइन
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कटरीना ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोर्स ने बताया, “दोनों के शादी के कपड़े सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं। वो दोनों इस समय कपड़े के फैब्रिक चुन रहे हैं। कटरीना ने अपने पहनावे के लिए एक रॉ सिल्क नंबर चुना है, जो एक लहंगा होगा। शादी नवंबर-दिसंबर में होगी।”
विक्की और कटरीना के रिश्ते की जब से अफवाहें उड़ीं हैं, तब से दोनों इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। हालांकि, दोनों अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं और कई बार विक्की को कटरीना के घर पर स्पॉट किया गया है। हाल ही में दोनों फिल्म ‘सरदार उधम’ की स्क्रीनिंग पर नजर आए थे। इस दौरान विक्की और कटरीना के गले लगने का वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे थे।