Kubra Sait one Night Stand Pregnancy Abortion: कुब्रा सैत (Kubra Sait) को सैक्रेड गेम्स सीरीज (Sacred Games Series) में देखा जा चुका है और आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने अबॉर्शन को लेकर बात की है। उनकी उम्र 41 साल की है और आपको बता दें कि वह एक वन नाइट स्टैंड (One Night Stand) के बाद में प्रेग्नेंट हो गई थी। इस बात का एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने यह भी बताया कि इसके बाद में अबॉर्शन कराना उनकी खुद की मर्जी थी और वह बच्चा चाहती ही नहीं थी। उन्हें डर लग रहा था और इसके बावजूद भी उन्होंने इस प्रोसीजर को अकेले करवाया और इस बारे में किसी को भी नहीं बताया।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
बॉलीवुड बबल के साथ में कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने बात करते हुए बताया कि “मैं जब अबॉर्शन के वक्त से गुजरी थी तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं बिल्कुल भी स्ट्रांग महसूस कर रही थी। मैं उसको आगे ले जाने में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस कर रही थी। मेरे अंदर इतनी हिम्मत नहीं थी और ना ही इतना जज्बा था कि मैं कह सकूं कि अगर यह हम नहीं करते हैं तो भी जी लेंगे।”
अभिनेत्री ने आगे बात करते हुए कहा कि “मुझे तब ऐसा महसूस होने लगा था जैसे मुझ में ताकत ही नहीं बची है। मैं बहुत अंदर से खालीपन महसूस कर रही थी और मुझे ऐसा लग रहा था जैसे मैं इसके बिल्कुल लायक ही नहीं हूं। हां लेकिन उसके लंबे वक्त बाद जो मुझे महसूस हुआ वह असली हिम्मत थी।”
कुब्रा सैत (Kubra Sait) ने बताया कि “मैं खुद को इस काबिल बना पाई हूं कि अपने लिए एक फैसला ले पाऊं। जो मैंने किया है वह पूरी तरीके से सही था और मैंने खुद का ही साथ दिया है। अपने फैसले की मुझे इज्जत भी है। मैं स्टीरियोटाइप पैटर्न को तोड़ने में कामयाब हुई और उस सामाजिक बंधन से भी निकलने में सफल रही।”
एक्ट्रेस ने इस पर आगे बात करते हुए कहा कि “अबॉर्शन के लिए मैं खुद ही गई थी वो भी अकेले। कोई भी मेरे साथ में नहीं गया था और इस पूरे प्रोसीजर से मैंने अकेले ही सामना किया। कुब्रा सैत (Kubra Sait) के करियर की बात करें तो उनको जवानी जानेमन और सैक्रेड गेम्स जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है और अभी वह सिंगल है।