दुनिया में कई लोग हैं जिन्हे ईश्वर ने सबकुछ दिया होता है फिर भी छोटी छोटी चीजों के लिए रोते रहते है। शारीरिक रुप से पूरी तरह से फिट होने के बाद भी किसी भी क्षेत्र में सफल नहीं हो पाते। ऐसे में सोशल मीडिया में हमें एक ऐसा वीडियो देखने को मिला जो अपनी जिंदगी से छोटी छोटी चीजों के लिए परेशान रहते है या फिर रोते रहते है उनको प्रोत्साहित करेगा बल्कि एक मैसेज का काम करेगा।
पढ़ें :- पीएम मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की, कहा-ऐसे कृत्यों से कमजोर नहीं होगा हमारा संकल्प
जिंदादिली इसी का नाम है। खुद से प्यार करना सीखो, लोगो का क्या है, आज इसके कल उसके है॥ pic.twitter.com/9sl9X1rah5
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) August 7, 2023
जरा जरा सी मुश्किलों से हार कर रोने और सबकुछ होते हुए भी किसी एक चीज की कमी के लिए जिंदगी को कोसने वालों के लिए यह वीडियो संदेश है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ सुमिता मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। इस प्रेरणादायक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि-
पढ़ें :- Jharkhand Election 2024: भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा...हेमंत सोरेन ने साधा निशाना
“जिंदादिली इसी का नाम है। खुद से प्यार करना सीखो, लोगो का क्या है, आज इसके कल उसके है॥”
दोनों पैरों से दिव्यांग होने के बाद भी अच्छे से परफॉर्म कर रही हैं। चेहरे पर न किसी तरह की शिकन है और न ही शिकायत। ऐसी हालत में जहां कई लोग अपनी शारीरिक कमी के कारण अपने सपनों को छोड़ देते हैं। वहीं यह लड़की सभी के लिए मिसाल कायम करती देखी जा रही हैं।