उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में नेशनल हाईवे पर उस वक्त चीख पुकार मच गई जब दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई । जबकि 49 लोग घायल बताए गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहीं डीएम, एसपी के साथ जनपद के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए,ओर मामले की जांच के निर्देश दिए।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
तेज रफ्तार का कहर,दो बसों में हुई भिड़ंत,चार की मौत, 49 घायल pic.twitter.com/OOmwe4HdEP
— princy sahu (@princysahujst7) July 22, 2024
रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र अंतर्गत न 24 हाईवे पर रोडवेज बस और वोल्वो बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई बताया जा रहा है कि दोनों ही बसों में लगभग सौ से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 49 लोग घायल हो गए, जबकि इस दुर्घटना में 4 की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
सड़क दुर्घटना की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया, क्योंकि सावन के पहले सोमवार के चलते इसी हाइवे से कंबडिए अपने अपने स्थान पर पहुंचते हैं,यही कारण था कि डीएम जोगिंदर सिंह एवं एसपी विद्यासागर मिश्र मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया,वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया,ओर घटना के कारणों की जांच की जा रही है।