लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने एक दलित लड़की की जमकर पिटाई कर दी। 16 साल की उस नाबालिग लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया था। मनचलों ने बीच-बचाव करने आए ड्राइवर और कंडक्टर को भी बहुत मारा। इस दौरान बस में बैठे यात्री तमाशा देखते रहे। किसी ने लड़की को बचाने की हिम्मत नहीं की। एक यात्री ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
मामला निघासन के पढ़ुआ थाना क्षेत्र का है। बस ड्राइवर ने मनचलों पर साढ़े 25 हजार रुपए छीनने का भी आरोप लगाया है। पुलिस पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती मामला दबाकर आरोपियों पर सिर्फ शांति भंग की कार्रवाई की गई।
ड्राइवर बोला- बिना गलती पीटने लगे
सलीम ने बताया कि वह बस लेकर देहरादून से लखीमपुर आ रहा था। बस में करीब 50 सवारी थीं। एक लड़की भी बैठी थी, जो लखीमपुर जा रही थी। बस में कुछ लड़के उसे छेड़ रहे थे। लड़की ने यह बात मुझसे बताई।
इस पर मैंने लड़कों को समझाने का प्रयास किया, तो वो लोग झगड़ा करने लगे। मुझसे हाथापाई करने लगे। तब मैंने बस रास्ते में पढ़ुआ थाने पर रोक दी। मैंने थाने में युवकों की शिकायत की, तो पुलिस ने उल्टा हमें ही समझा कर भेज दिया।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
फिर बस आगे बढ़ी। जब सवारियां उतारने के लिए बस सिसैया के पास रुकी, तो लड़कों ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। वो लोग आते ही मारपीट करने लगे। मैंने बचाने की कोशिश की, तो लड़की के बाल नोच कर पीटने लगे।
साढ़े 25 हजार रुपए भी छीन लिए
सलीम ने कहा कि हम बचने के लिए बार-बार खुद को छुड़ाते रहे, लेकिन वो लोग मेरी पीठ और मुंह पर मुक्के बरसाए जा रहे थे। बस में बैठे किसी यात्री ने हमें नहीं बचाया। मनचले लड़की के चेहरे पर भी लगातार मार रहे थे। फिर सभी बस से कूद कर भाग गए। उन लोगों ने मेरे पास रखे साढ़े 25 हजार रुपए भी छीन लिए।
फिर हम 8 किलोमीटर आगे ढखेरवा पुलिस चौकी पहुंचे और शिकायत दी। पुलिस ने यात्री के वीडियो के आधार पर लड़कों को बुलवाया। फिर मुझे और उन लड़कों को चौकी में बैठा दिया। पुलिस ने कहा- सुलह-समझौता कर लो। जब मैंने मना किया, तो पुलिस ने शिकायत बदलवा दी। उन लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया।
ड्राइवर-कंडक्टर युवती से अश्लीलता कर रहे थे : पुलिस
पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
ढखेरवा के चौकी इंचार्ज संदीप यादव ने बताया कि बस ड्राइवर, कंडक्टर और 2 लड़कों सहित कुल 4 आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है। बस चालक और कंडक्टर और एक लड़की से अश्लीलता कर रहे थे। बस में सवार लड़कों ने विरोध किया तो ये लोग धौंस दिखाने लगे। जब बस लड़कों के इलाके में पहुंची, तो लड़कों ने इनको पीट दिया।
पुलिस ने नहीं की उचित कार्रवाई : सलीम
सलीम ने बताया कि पुलिस ने चौकी में उस लड़कों और मुझे बैठा लिया और कहा कि आपस में समझौता कर लो। जब सलीम ने समझौते से इंकार कर दिया तो शिकायत बदलवा दी और और लड़कों पर शांति भंग की कार्रवाई करके छोड़ दिया।
लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने दलित नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा : यूपी कांग्रेस
लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने दलित नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा।
मनचलों के हौसले इतने बुलंद थे कि बीच बचाव करने आए ड्राइवर और कंडक्टर को भी नहीं बख़्शा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा।
पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
बाबा जी के शासन में हर दिन सत्ता संरक्षित… pic.twitter.com/dsGfUDlGF3
— UP Congress (@INCUttarPradesh) May 2, 2025
यूपी कांग्रेस ने अपने अधिकारिक एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि लखीमपुर खीरी में चलती बस में मनचलों ने दलित नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा। पार्टी ने लिखा कि मनचलों के हौसले इतने बुलंद थे कि बीच बचाव करने आए ड्राइवर और कंडक्टर को भी नहीं बख़्शा और उन्हें भी बुरी तरह पीटा। बाबा जी के शासन में हर दिन सत्ता संरक्षित अपराधी हमारी बहन-बेटियों की इज्जत को तार-तार करते हैं लेकिन क्या मजाल कि बाबा जी अपनी नाकामी को स्वीकार करें। ऐसी सरकार सिर्फ लानत के काबिल है।