नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत के भीतर रोजाना लाखों मामले सामने निकल कर आ रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों की जानें भी जा रहीं हैं। हालात कुछ इस तरह से बिगड़े हुए हैं कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तक नहीं मिल पा रहीं हैं।
पढ़ें :- Secret behind Manmohan Singh wearing blue turban: ...तो इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हमेशा पहनते थे नीली पगड़ी
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के सामान्य लक्षण दिखने पर भाप लेना जरूरी है। इस कड़ी में इन दिनों देसी जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीचे लकड़ी की जलती हुई आंच पर प्रेशर कुकर में पानी गर्म हो रहा है।
प्रेशर कुकर की सीटी जहां पर लगी होती हैं वहां पर एक प्लास्टिक का पाइप में लगाया गया है, जो ऊपर की तरफ 7 की शेप में जा रहा है। पाइप के अंतिम छोर पर शख्स ने कोन के आकार का एक टुकड़ा लगा रखा है। इस कारण पाइप के रास्ते ऊपर आ रही भाप बाहर निकलकर फैल रही है और शख्स खड़ा होकर आराम से भाप ले पा रहा है।
Jugaad pic.twitter.com/hI7UPOR1hQ
— Akhilesh Vyas (@AkhileshVyas009) May 19, 2021
पढ़ें :- Video- पहले ऑस्ट्रेलियन मीडिया और अब प्रशंसकों ने गाली-गलौज कर किया विराट का अपमान, फिर टूटा किंग कोहली के सब्र का बांध
भाप लेने के इस नायाब तरीके की लोग जमकर तारीफ कर रहें हैं। शख्स के इस देसी जुगाड़ की चर्चा इन दिनों हर तरफ हो रही है। इस वीडियो को अखिलेश व्यास नामक शख्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा – ‘जुगाड़।’