मुंबई: बॉलीवुड के जाने- माने एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर (Comedian Johnny Lever) को फैंस के दिलों पर राज करना बखूबी आता है। जब भी वह पर्दे पर आते हैं, अगर कुछ ना भी बोलें तो उनके एक्सप्रेशन को देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है।
पढ़ें :- Shocking video: पाकिस्तानी दादी ने सड़क पर दौड़ाई ऐसी कार, की देख लोग हुए हैरान
हाल ही में जॉनी का एक नया वीडियो (A new video from Johnny) सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जॉनी के सामने एक शख्स उनकी ही मिमिक्री करता दिख रहा है।
दिखने में भी यह शख्स बिल्कुल जॉनी जैसी ही है। इस मजेदार वीडियो को फैंस की हंसी नहीं रुक रही। वीडियो पर कॉमेंट्स भी कमाल के हैं।