मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में महापौर-पार्षद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वंदे मातरम को लेकर जम कर लात घूसे चले। शपथ ग्रहण के पहले वंदे मातरम गीत शुरु हुआ। वंदे मातरम गीत गा रहे व्यक्ति ने वंदे मातरम गीत में कई अशुद्धियां की जिसे लेकर हंगामा होने लगा।
पढ़ें :- Heartbreaking video: आगरा में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बंपर में फंसे दो युवकों को घसीटता रहा ड्राइवर, नही लगाई ब्रेक
वंदे मातरम गीत में न गाने पर मारपीट
राज्यसभा सासंद लक्ष्मीकांत वाजपेयी और सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने खुद माइक संभाला और फिर से वंदे मातरम गीत गाना शुरु कर दिया। जब दोबारा फिर वंदे मातरम का गीत गाया जा रहा था तभी दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक व्यक्ति ने तो दूसरे व्यक्ति पर वंदे मातरम गीत में न गाने पर मारपीट करना शुरु कर दिया।
मेरठ- महापौर-पार्षद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जमकर चले लात-घूसे pic.twitter.com/aDyqixgSKY
— PardaphashNews (@PardaPhashNews) May 27, 2023
पढ़ें :- Viral video: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली बुजुर्ग महिला पर कु्त्तों ने किया हमला, बुरी तरह नोंचा, सामने आया वीडियो
एआईएमआईएम का पार्षद के साथ मारपीट
जिस व्यक्ति के साथ मारपीट की गई वो एआईएमआईएम का पार्षद बताया जा रहा है। इस मामले में मेरठ के मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने कहा कि वंदे मातरम का अपमान करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम का अपमान करने वालों के अंदर राष्ट्रीयता की भावना नहीं। मेयर ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के साथ क्या होना चाहिए, महानगर की जनता जानती है। वंदे मातरम का अपमान करने वालों को सदन क्या निगम में नहीं घुसने दिया जाएगा।