Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video : Miss Universe 2021 जज एक्ट्रेस Urvashi Rautela, हरनाज को जीतता देख छलके खुशी के आंसू

Video : Miss Universe 2021 जज एक्ट्रेस Urvashi Rautela, हरनाज को जीतता देख छलके खुशी के आंसू

By संतोष सिंह 
Updated Date

Miss Universe 2021 : पूरा देश 21 साल की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) पर गर्व कर रहा है, जिन्होंने एतिहास रचा है। पूरे 21 साल बाद हमारे देश में मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का ताज वापस आया है। जी हां, 75 से ज्यादा प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu)  ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज अपने नाम किया है। हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu)  ने देश को 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया है। ऐसे में पूरा देश जश्न मना रहा है। बता दें कि हरनाज संधू पंजाब की पहने वाली हैं।

पढ़ें :- अखिलेश यादव, बोले- ‘BJP सरकार में ट्रांसफर, पोस्टिंग से लेकर हर पद का है रेट तय’ स्वास्थ्य विभाग में दवा, इलाज से लेकर हर जगह है भ्रष्टाचार

वहीं इस ब्यूटी पीजेंट को बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Bollywood actress Urvashi Rautela) जज करने पहुंची थी। बता दें कि यह 70वां मिस यूनिवर्स ब्यूटी पीजेंटइस (70th Miss Universe Beauty Pageant) था जिसे 12 दिसंबर को इजराइल में आयोजित किया गया। इस दौरान जब ‘इंडिया’ को विजेता घोषित किया गया तो हरनाज के साथ साथ उर्वशी रौतेला भी रो पड़ीं। इसी का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर शेयर किया है। कैप्शन में उर्वशी लिखती हैं कि जजेज के तौर पर हमने बेस्ट डिसीजन लिया। बता दें कि 2015 में उर्वशी ने मिस दीवा यूनीवर्स (Miss Diva Universe) का खिताब जीता था।

पढ़ें :- भाजपा के दिग्गज नेताओं की शिकायत पर भारी है मुकेश श्रीवास्तव का रसूख, NRHM के आरोपी का स्वास्थ्य विभाग में कायम है जलवा
Advertisement