नई दिल्ली: टीवी कपल करण मेहरा और निशा रावल के बीच झगड़े के बाद पुलिस ने अभिनेता को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उन्हें कुछ ही घंटों के बाद उन्हें जमानत मिल गई। जिसके बाद निशा रावल मीडिया के सामने आई। जहां उन्होंने करण मेहरा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
मीडिया से बात करते हुए निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने करण पर एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया है। निशा के मुताबिक वो करण के संग लंबे समय से साथ में हैं। लेकिन करण उनके पीठ पीछे दूसरे लड़की के साथ रिश्ते में थे।
निशा ने आगे बताया कि वो अपने बच्चे के चलते करण के साथ रह रही थी। लेकिन दोनों के बीच बात नहीं जम पाई। जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। लेकिन अब निशा ने करण पर मारपीट करने आरोप लगाया है।
निशा जब मीडिया से बात कर रही थी उस दौरान वो काफी इमोशनल हो गई। मीडिया के सामने आई निशा के सिर पर चोट के निशान देखे जा सकते थे। जिसे उन्होंने दुप्पटे से ढक रखा था।
वैसे आपको बता दे कि इस पूरे मामले पर करण मेहरा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान में कहा है कि उन्होंने निशा पर हाथ नहीं उठाया है बल्कि उन्होंने अपना सिर खुद ही दिवार पर दे मारा था. तो वहीं निशा के भाई ने उनके साथ मारपीट की और गालियां दी हैं।