‘Kalki 2898 AD’ video leaked: मशहूर अभिनेता प्रभास की बाहुबली 2 के बाद कोई भी फिल्म न तो बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा जादू दिखा पाई है और न ही दर्शकों के दिलों को जीत पाई है। हालांकि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) से सभी को बहुत उम्मीदे हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) दिखाई देगी।
पढ़ें :- Video-Viral : अभिषेक और ऐश्वर्या की कमाल की दिखी बॉन्डिंग, बेटी के स्कूल फंक्शन का किया अटेंड
प्रशंसकों को ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) का इंतजार है तथा इस बीच सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो कथित तौर पर लीक हो गया है, जो तेजी से शेयर किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे ‘कल्कि 2898 एडी’ (‘Kalki 2898 AD’) का बताया जा रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक लैपटॉप पर वीडियो प्ले किया जाता है, जिस में कुछ सेकेंड्स का एक कड़क VFX से भरपूर क्लिप दिखता है। हालांकि इस वीडियो में प्रभास, दीपिका पादुकोण या फिर अमिताभ बच्चन (Deepika Padukone or Amitabh Bachchan) दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि प्रभास का नाम दिखता है। वहीं कई सारे शॉट्स नजर आते हैं जिससे फिल्म को लेकर उत्साह दिखता है।
Introduction Kalki
#Kalki2898AD pic.twitter.com/bQM8ePPQV8 — Vishal Kumar (@aslivishals) November 9, 2023
पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक
बता दें कि 21 जुलाई को ‘कल्कि 2898 एडी’ की एक झलक साझा की गई थी, जिस में किरदार के लुक्स से लेकर फिल्म की थीम तक दिखाई दी थी। फिल्म का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है, जिस में प्रभास के साथ ही साथ दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी, कमल हासन और अमिताभ बच्चन प्रमुख किरदारों में दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये से अधिक है तथा फिल्म जनवरी 2024 में रिलीज हो सकती है।