मुंबई: फेमस क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पावर कपल कहलाते हैं तथा इनकी तस्वीरें-वीडियोज जमकर वायरल होती हैं। पिछली रात विराट-अनुष्का (Virat-Anushka), मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉटिड हुए।
पढ़ें :- कौन है ये इंडस्ट्री की मलिका? जो दे चुकी है 1700 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म, पहले दिग्गज क्रिकेटर संग जुड़ा नाम, अब इनको कर रहीं है डेट
इस के चलते कपल ने पैपराजी को पोज दिए हालांकि इस बीच कुछ ऐसा हो गया जिसके कारण विराट-अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है। पैपराजी ने गलती से अनुष्का को सर कह दिया।
दरअसल, पिछली रात विराट कोहली एवं अनुष्का शर्मा डिनर डेट पर स्पॉट हुए, जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरों में कैद किया। इस के चलते एक पैपराजी ने कपल को तस्वीरें क्लिक करने के लिए बुलाते हुए गलती से अनुष्का शर्मा को सर कह दिया।
इस पर विराट कोहली ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘विराट मैम भी बोल दे।’ हालांकि विराट का ये अंदाज मजाकिया था तथा इसके पश्चात् पोज दिया एवं हंसते हुए रेस्टोरेंट में चले गए।